उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके मलिहाबाद में शुक्रवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई जिसमें तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जमीन की पैमाइश के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चली जिसमें दंपत्ति और उसके बेटे की मौत हो गई है। इस मामले के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है।
चचेरे भाई पर हत्या का आरोप
लखनऊ के ग्रामीण इलाके मलिहाबाद जमीन पैमाईश को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई है। फायरिंग में एक ही पक्ष के तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पति मुनीर, पत्नी फरहीन, बेटे हंजला खान की मौत की खबर है। मुनीर के चचेरे भाई पर ही हत्या का आरोप लगा है।